34 पाठकों ने अब तक पढा
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। फरिहा से सरायमीर की तरफ जा रहे टी वी एस सवार को अनियंत्रित ट्रक से धक्का लगने से मोहम्मद सैफ उम्र करीब 22 पुत्र रफीक निवासी दाऊत पुर, शारिक उम्र 23 साल पुत्र आरिफ निवासी निकामुददीन पुर ,गम्भीर रूप से घायल हो गये । रूजीत उम्र 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी।
ढाबे के सामने अक्सर दुर्घटनाए होती रहती है ।क्योकि ढाबे पर ट्रक चालक अक्सर रोड या रोड के कुछ हिस्से पर ट्रक खड़ा करके ढाबे पर खाना खाने सोने नहाने के लिए रूकते रहते है और राहगीर खड़े ट्रको मे टकराकर चोटिल होते या फिर मौत मुंह मे समा जाते है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 34