सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। आज पूज्य सिंधी पंचायत डिफेंस कॉलोनी, श्री चंद्र नगर, गुर्जर घाटी, पूज्य सिंधी पंचायत श्री चंद्र नगर गुर्जर घाटी एव भारतीय सिंधु सभा, के तत्वधान में झूलेलाल मंदिर मे चल रहे सात दिवसीय बाल शिविर का आज समापन समारोह संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम संयोजक व अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, राजन सरदार, गिरधारी कृष्णानी, किशन पुजानी, अजय मूलचंदानी, उत्तरी क्षेत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरलाल गुरबानी , करन अलवानी, प्रकाश कुमार देवनानी ,रवि सोनी, अंजना त्रिलोकानी, नैना शर्मा , वासुमल सोनी, सिमरन गिरी, पूजा मोटवानी, रानी जीआदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उत्तरी क्षेत्र सिंधी एसोसिएशन की ओर से बच्चों को अल्पाहार व पुरस्कार बांटे गए बाल शिविर में बच्चों को सिंधी भाषा सिंधी खेलकूद, सिंधी भजन आदि सिखाए गए अध्यापिका नैना शर्मा, अंजना त्रिलोकानी को माला ,पखर , राधा गोविंद का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसादी दी गई ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."