कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उन्नाव। जिले के औरास थाना क्षेत्र के देवतारा गांव में एक गैस एजेंसी गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद वहां रखे सात सिलेंडर तेज धमाकों के साथ एक-एक करके फट गए। इससे पूरा मकान ध्वस्त हो गया। तेज धमाकों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। पुलिस व फायर कर्मियों ने मौके पर जाकर लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया।
औरास क्षेत्र के देवतारा गांव निवासी सत्येंद्र अपने मकान के ऊपरी हिस्से में मोबाइल, फोटोकॉपी सेंटर, जनसेवा केंद्र खोले हुए है। साथ ही उसने भारत गैस की एजेंसी भी ले रखी है। बेसमेंट में वह गैस एजेंसी चलाता है और वहीं से गैस सिलेंडरों की सप्लाई भी करता है। उसने बताया कि शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार सुबह मकान में सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। मकान से निकल रहीं लपटें देखकर वह दंग रह गया।
एक के बाद एक छह सिलेंडर फटने से क्षेत्र दहल उठा। इससे मकान में बनीं दुकानें ध्वस्त हो गईं। बताया कि गोदाम में एक खाली और छह भरे सिलेंडर रखे थे। वे सभी फट गए। दुकान में तीन लैपटॉप, दो फोटोकॉपी मशीन, बैटरी, इनवर्टर और मोबाइल समेत लाखों का सामान जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस की सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय पड़ोसी युवक सरजू झुलस गया। जिसे पीएचसी औरास उपचार के लिए भेजा गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संजीव कुमार शाक्य ने घटना की जांच पड़ताल की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."