Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

42 डिग्री सेल्सियस तापमान मे चारों ओर आग जलाकर धूप में बैठा यह शख्स आखिर कर क्या रहा है ? पढ़कर चौंक जाएंगे आप

42 पाठकों ने अब तक पढा

राधेश्याम पुरवैया की रिपोर्ट

रीवा। भीषण गर्मी में लोग छाया की तरफ की तरफ भाग रहे हैं। लेकिन इसी भीषण गर्मी में मध्य प्रदेश के रीवा में अधिवक्ता दीपक तिवारी अग्नि साधना कर रहे हैं। लक्ष्मण बाग संस्थान में अपनी इस अनोखी तपस्या को लेकर यह अधिवक्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि रीवा में इन दिनों दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच है। इतनी गर्मी में भी दीपक तिवारी हर रोज दोपहर 12 से 3 के बीच तपस्या करते रहते हैं। 

अधिवक्ता दीपक तिवारी बताते हैं कि उनकी यह तपस्या 9 दिन तक चलेगी। दीपक तिवारी का कहना है कि इस साधना के पीछे उनका मकसद विश्व और समाज का कल्याण करना है। चारों तरफ आग जल रही लकड़ियों के बीच में बैठकर अधिवक्ता के द्वारा यह साधना की जा रही है। बताया जा रहा है कि विश्व के कल्याण के लिए अधिवक्ता दीपक तिवारी ने 25 मई से इस साधना की शुरुआत की है जो 2 जून को समाप्त होगी। अधिवक्ता की यह साधना इस भीषण गर्मी में दोपहर 3 घंटे के लिए चलती है। हर रोज 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक साधना में लीन रहकर अधिवक्ता के द्वारा समाज के कल्याण के लिए यह साधना की जा रही है। 

अधिवक्ता दीपक तिवारी रीवा शहर के पाण्डेन टोला के निवासी हैं जहां से उनके छोटे भाई निवर्तमान पार्षद भी हैं। जबसे उन्होंने अपनी साधना शुरू की है, उनसे मिलने वालों की संख्या बढ़ गई है। बता दें कि रीवा की लक्ष्मण बाग संस्थान तपोस्थली कही जाती है। यहां चारों धाम के देवताओं का वास माना जाता है।

रीवा के तत्कालीन महाराजा रघुराज सिंह जूदेव ने लक्ष्मण बाग संस्थान में चारों धाम के देवी देवताओं को विराज कर इस मंदिर का कायाकल्प कराया था। इसकी वजह से अब रीवा के लोग अक्सर यहां अपनी साधना पूरी करते हैं। इसी कड़ी में अधिवक्ता दीपक तिवारी भी पिछले 4 दिन से संस्थान के बाहर खाली जमीन पर बैठे हुए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़