संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनगढ़ गांव के बोरांग टोला स्थित दक्षिण दिशा की ओर जंगल में सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे कांडी पुलिस ने एक युवक की शव संदिग्ध अवस्था में बरामद की। मृतक की पहचान बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगा गांव निवासी रामजी रजवार के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश रजवार के रूप में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक बीते 26 मई को अपने घर सलगा से ससुराल कांडी प्रखंड के नैनाबार गांव निवासी झरी रजवार के घर आया था। उक्त युवक अपने ससुर झरी रजवार से अपनी पत्नी सुनीता देवी को विदाई करने की बात कही। जब उसके ससुर द्वारा सुनीता की विदाई नहीं की गई तब वह अपनी पत्नी व ससुराल वालों से नोकझोंक कर 27 मई को रतनगढ़ गांव के दक्षिण दिशा की ओर चोराटी पहाड़ी के जंगल में जाकर गर्दन में गमछा लपेटकर पेड़ में लटक कर आत्महत्या कर ली। शव से काफी दुर्गंध निकल रहा थी।
शव को देखने से पता चल रहा था कि कोई व्यक्ति उसकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया हो। उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेजा।
थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि मृतक की पत्नी व उसके ससुराल वालों द्वारा गुमशुदगी का मामला कांडी थाना में दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाई की जा रही है।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."