Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 2:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 17 लोगों के विरुद्ध विकास अधिकारी ने किया नामजद रिपोर्ट

33 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान होने में व्यवधान उत्तपन्न करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने हरिहरपुर ओपी में एक लिखित आवेदन देकर 17 नाम दर्ज व 40-50 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।

विदित हो कि हरिहरपुर ओपी में दिए गए आवेदन के अनुसार चौथे चरण के चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्य चल ही रहा था तभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी मनोज कुमार तिवारी ने देखा कि हरिहरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रपुरा के बूथ संख्या- 12 व 13 पर मतदाता कतारबद्ध होकर अपना मतदान कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि कतार में खड़ी एक महिला को रपुरा निवासी सुशील कुमार सिंह, जो मुखिया प्रत्यासी अनुज कुमार सिंह के समर्थक ने मतदान करने से मना करने लगा। तभी वहाँ उपस्थित ग्रामीणों व सुशील सिंह के मध्य बहस होने लगी। बहस बड़ी विवाद में पहुंच तब्दील हो गई। मार-पीट भी शुरू हो गई, जिसमें सुशील सिंह ने मुखिया प्रत्यासी रामकृष्णा राम के समर्थक सतेंद्र राम को मारना प्रारंभ कर दिया। देखते ही देखते उपस्थित सभी लोग उत्तेजित हो उठे और मौजूद हरिहरपुर पंचायत के मुखिया प्रत्यासी व जनता एक व गोलबंद होकर प्रसाशन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे व मतदान रोकवाने का प्रयास करने लगे। वहीं पुलिस के साथ हाथापाई भी की गई। उसके अलावे अभय सिंह व आलोक सिंह के द्वारा मतपेटी में पानी डालने का प्रयास किया गया। इन्ही सभी कार्यों के साथ उक्त सभी के द्वारा मतदान कार्य को प्रभावित किया गया।

दिए गए आवेदन में जिन प्रत्याशियों व ग्रामीणों का नाम है, वह निम्नवत है- 1. सुशील कुमार सिंह, 2.आलोक कुमार सिंह दोनो पिता श्याम वरुण सिंह, 3.राम कृष्णा राम (मुखिया प्रत्यासी), 4. सूर्यदेव सिंह(मुखिया प्रत्यासी), 5. अभय कुमार सिंह, 6. देवेंद्र प्रजापति , 7. विजय चंद्रवंशी, 8. सुरेन्द्र राम, 9. बृज बिहारी सिंह, 10. लालेश्वर सिंह, 11. संजय कुमार सिंह, 12. विकास राम, 13. लालमणि सिंह, 14.विभूति शरण पांडेय, 15. विनय खरवार, 16. जयपाल राम, 17. गोपाल राम व अन्य 40 से 50 अज्ञात महिला व पुरुष के द्वारा सुचारू रूप से चलने वाले मतदान कार्य को प्रभावित करना व एकजुट होकर आम मतदान को आतंकित करना, मतदान नही होने देने का प्रयास करना, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना व सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास करने में दोषी हैं।

उक्त सभी व्यक्तियों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन दिया है। मामले की जानकारी देते हुए हरिहरपुर ओपी प्रभारी शौकत खान ने कहा कि आवेदन के आलोक में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़