नौशाद अली की रिपोर्ट
औरैया, गुलरिया ग्राम प्रधान से कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। प्रार्थनापत्र देकर पुलिस को बताया कि मांगी गई रकम देने से इन्कार करने पर देखने लेने की धमकी दी गई है। साथ ही उसके साथ गाली-गलौज की गई। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
ग्राम प्रधान नीलम शुक्रवार की दोपहर दिबियापुर थाने पहुंची थीं। गांव गुलरिया के कुछ लोगाें की करतूत बताते हुए कहा कि आरोपितों में एक ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किया था। इसमामले में उसका शांतिभंग में चालान भी किया गया। इसकी शिकायत उसके द्वारा की गई थी। इस बात की खुन्नस निकाली जा रही है। आरोपितों ने रंगदारी मांगी। पंचायत भवन जाते समय रास्ते में रोका। इसके बाद अपशब्द बोले। विरोध किया तो धमकी दी गई।
पूरे मामले की जांच हरचंदपुर चौकी इंचार्ज कालीचरण को दी गई है। उन्होंने बताया कि मामला विवादित है। रंगदारी की बात बेबुनियाद है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."