Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

मंदिर के पास इस पीपल के पेड़ के आस पास भी जाने से भयभीत हो गए हैं लोग-बाग, लेकिन क्यों ? पढ़िए पूरी खबर

41 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा ब्लॉक कैंपस में शिव मंदिर के पास एक विशाल पीपल का पेड़ के टहनियों भौरों का दर्जनों छत्ता लगाए रहने से ग्रामीण भयभीत हैं। आए दिन रोज दर्जनों लोगों को भौरें डंक मार दे रहे हैं।

बुधवार की देर रात हसपुरा कनाप रोड से दर्जनों महिलाएं शादी का एक विधि में पूजा करने शिव मंदिर में आई। महिलाओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। पूजा के दौरान ही छत्ता से सैंकड़ों भौरें दर्जनों महिलाओं पर हमला कर दिया। सभी महिलाएं इधर-उधर भागने लगी। कई महिलाओं को रात में ही स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज कराया गया। इस तरह की दर्जनों घटनाएं हो चुकी।

ग्रामीण राम लायक विश्वकर्मा ने बताया कि भौरों से प्रत्येक दिन दर्जनों लोग आक्रांत हो रहे हैं। इस जगह पीपल का पेड़ में गढ़ बनाए हुए हैं। प्रशासन द्वारा भौरों को हटाने का प्रयास नही किया जा रहा है।

 

यहां पर शिव मंदिर है जहां आदर्श नगर के साथ-साथ हसपुरा बाजार के लोग पूजा करने आते है। प्रत्येक रविवार को शिव चर्चा का आयोजन भी इसी जगह होता है। ब्लॉक कार्यालय नजदीक होने से मंदिर कैंपस में आराम करने भी लोग आते है। परन्तु भौरें की छत्ता देखकर भयभीत हो जाते है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक स्तर से भौरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़