ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना 11वीं किस्त जारी होने से पहले दामोदरपुर शिवालय पे विशंभर चौहान प्रायोजित सहायक गड़वार द्वारा सोशल ऑडिट किया गया।
ग्राम प्रधान पति मोबिन अंसारी द्वारा इस सोशल ऑडिट की सूचना ग्रामीण जनों को पहले से दे दी गई थी जिससे ग्रामीण जन पहले से ही आधार कार्ड एवं खसरा खतौनी के फोटोकॉपी करा कर कृषि प्रायोजित सहायक गड़वार के समक्ष अपने अपने दस्तावेज और साक्ष्य के साथ प्रस्तुत हुए।
दामोदरपुर शिव मंदिर के प्रांगण इस सोशल ऑडिट के दौरान तकरीबन पूर्व पंजीकृत कृषको में से आज यहां 60 से अधिक लोगों ने अपना अपना आधार कार्ड खसरा खतौनी आदि प्रायोजित सहायक गड़वार विशंभर चौहान एवं दामोदरपुर के लेखपाल शिव शंकर उपाध्याय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
दामोदरपुर के पंजीकृत किसान शतानंद पांडे, अमरावती देवी, मानिक चंद पाण्डेय, शिव शंकर पाण्डेय, पूजा पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, राज किशोरी पाण्डेय, गीता पाण्डेय, अक्षय पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय आदि लोगों ने अपना अपना साक्ष्य प्रस्तुत किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."