35 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश तिवारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में लार थाना क्षेत्र के एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां लार थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के सामने गंडक नदी में बुधवार को स्नान करने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों को आसपास के लोगों ने काफी देर बाद निकाला।
लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव निवासी आकाश गोंड (17) पुत्र मनीष गोंड, सागर गुप्ता (15) पुत्र अच्छे लाल बुधवार की दोपहर में दोस्तों के साथ स्नान करने गए। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए। यह देख दोस्तों ने बचाने की कोशिश की। कुछ ही पल में दोनों डूब गए। घरवालों को रो-रो कर बुरा हाल है गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 35