अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
गाँव राम जी का पूरा में कथा व्यास करुणा शंकर ओझा कमल जी द्वारा आज पाँचवे दिन के कथा में कृष्ण की लीलाओं का वर्णन हुआ पूतना वध आदि के साथ अनेक राक्षसों के उद्धार की कथा माँ यशोदा और कृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर कथा द्वारा मानव उद्धार का रास्ता दिखाया गया।
मुख्य यजमान उर्मिला द्विवेदी पवन द्विवेदी एवं अनिल द्विवेदी रहे। राम जी के पूरा के अगले बगल के विभिन्न गाँव के श्रोता कथा में आकर भक्ति का रसपान कर रहे एवं मानव उद्धार हेतु ज्ञान प्राप्त कर रहे।
गाँव के विभिन्न सम्मनित गण शिव बाबू शुक्ल शिवा शंकर पांडेय अनिल मिश्रा डॉ हृदय द्विवेदी गौरी शंकर द्विवेदी महारानीदीन द्विवेदी डॉ रमा शंकर द्विवेदी प्रमोद द्विवेदी मनोज द्विवेदी एवं सैकडों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रोता गण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."