Explore

Search
Close this search box.

Search

9 January 2025 12:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कलेजे के टुकड़े को अगवा कर लिया गया और पति पत्नी अपना दर्द भी बयां कर नहीं सकते

25 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर। ईश्वर ने जन्म से बोलने की क्षमता छीन ली ऊपर से उनके कलेजे के टुकड़े को मोहल्ले का एक युवक अगवा कर ले गया। बेजुबान दंपती अपना दर्द भी किसी से बयां नहीं कर पा रहे हैं। रिश्तेदार ने किसी तरह इशारों के माध्यम से उनका दर्द समझा और उनकी ओर से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कलक्टरगंज सीपीसी कालोनी में रहने वाले शमशाद और उनकी पत्नी आरती उर्फ शहनाज जन्म से ही बोलने में असमर्थ हैं। पांच साल पहले दोनों ने शादी की थी जिससे ढाई साल का मासूम सरफराज है। शमशाद बक्से और बखारी बनाने का काम करते हैं। शमशाद की मां शहनाज ने बताया कि 11 मई की शाम उनकी बहू आरती घर में कपड़े धो रही थी जबकि बच्चा सरफराज खेल रहा था। तभी मोहल्ले में रहने वाला मनसुखा नाम का युवक उसके यहां आया और उसे बिस्कुट खिलाने लगा।

मोहल्ले में रहने के कारण वह उसे अच्छी तरह से जानती थी। इस दौरान वह उसे खिलाते हुए बाहर ले गया और उसे अगवा कर लिया। काफी देर बाद भी उसके न लौटने पर बच्चे की पूरे मोहल्ले में खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। आरती ने रोते हुए इशारों में मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी तो शुक्लागंज में रहने वाली उसकी भाभी शालू ने कलक्टरगंज पुलिस को जानकारी देकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मोहल्ले के लोग भी उनके बेटे को खोजने में लगे हैं। पीड़ित दंपती ने पुलिस को आरोपित मनसुखा की फोटो भी उपलब्ध कराई है। कलक्टरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चे की तलाश में टीमें लगाई हैं। आरोपित मनसुखा की फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर बच्चे की बरामदगी की जाएगी।

होली पर आरोपित के बच्चे की हो गई थी मौत : कलक्टरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि होली पर बच्चा चोरी के आरोपित मनसुखा के दो साल के बच्चे की बीमारी से मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद से वह और उसकी पत्नी परेशान चल रहे थे। इसी वजह से उसने आरती के बेटे सरफराज को योजना बनाकर अगवा कर लिया। पीड़ित दंपती काफी गरीब हैं। शमशाद कभी कभार काम कर लेता है, वहीं आरती आरोपित मनसुखा की पत्नी के साथ पेट पालने के लिए भीख मांगती है।

सुबह से ही तलाश में निकलते हैं बेटा और बहू : शमशाद की मां शहनाज ने बताया कि जिगर के टुकड़े की तलाश में बेटा और बहू सुबह से निकलते हैं। जहां भी कोई बताता है वहां बच्चे और पड़ोसी मनसुखा की फोटो लेकर लोगों से उनके बारे में जानकारी करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, अभी तक बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़