जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
फरिहा । आज़मगढ़ निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के हुसामपूर बड़ागाँव में सांढ ने आज कुशुम देवी पत्नी दानचन्द को मार कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर उक्त महिला को छोड़ा लेकिन तब तक काफी घायल हो गयी थी।
स्थानीय लोगों ने संजरपुर हॉस्पिटल में घायल महिला को भर्ती कराया जहाँ पर 24 टाँके लगे हैं। इलाज चल रहा है। उक्त सांढ ने अबतक जितेंद्र उपाध्याय शत्रुधन तिवारी उर्फ पखण्डी बाबा आदित्य प्रसाद मिश्र पंकज मिश्र मंटू मिश्र शिवदत्त कि पत्नी को दर्जनों लोगों को मार कर घायल कर चुका है। उसके आतंक से गाँव वाले बाहर सोना छोड़ दिये हैं। गाँव के दर्जनों किसानों ने सब्जियों कि खेती करना बंद किये लेकिन आजतक कोई भी सरकारी कर्मचारी इसको पकड़ कर किसी गोशाला में नही रख सके हैं ।
ग्राम पंचायत सदस्य अमरेज कुमार ने आज उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद को लिखित सूचना देकर हिंसक हुए हैं सांढ को वन विभाग के अधिकारियों से पकड़वा कर किसी गोशाला में रखवाने कि मांग किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."