Explore

Search

November 2, 2024 6:04 am

महिला सिपाही से प्यार की पींगे बढ़ाने के बाद पढ़िए इस पुलिसकर्मी ने कैसा घिनौना खेल खेला

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक महिला सिपाही एक पुलिसकर्मी के प्यार के चक्कर में फंस गई। 2 वर्षों तक लगातार पुलिसकर्मी महिला सिपाही से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। अंत में जब महिला सिपाही ने पुलिसकर्मी से शादी करने की बात कही तो पुलिसकर्मी मुकर गया और महिला सिपाही के साथ गाली गलौज करने लगा। इतना ही नहीं महिला सिपाही का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने अपनी बहन की शादी करने के लिए उससे चार लाख रुपए भी ऐंठे लिए।

इसके बाद महिला सिपाही के परिजनों ने मामले में कोठी थाने में तैनात सिपाही और उसके परिजनों के खिलाफ जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया। हरिजन एक्ट, दुराचार और ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

शारीरिक शोषण और धन हड़पने का आरोप

बाराबंकी जिले में एक महिला सिपाही ने साथ में काम करने वाले पुलिसकर्मी सचिन कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और धन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला सिपाही ने बताया है कि वह 2019 से कोठी थाने में तैनात थी। वहीं मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर अंतर्गत बाबूपुर चांदपुर निवासी सचिन कुमार से उनकी मुलाकात हुई। महिला सिपाही के अनुसार सचिन ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाए। इस बीच सचिन ने बहन की शादी की बात बताकर आर्थिक संकट का हवाला देते हुए उससे पैसे भी लिए।

परिवार इस संबंध के बारे में जानता था

महिला सिपाही का कहना है कि सचिन ही नहीं उसका पूरा परिवार इस संबंध के बारे में जानता था। दोनों के बीच विवाह की भी बात हुई थी। हालांकि आरोपी सचिन मुकर गया। उसने गाली गलौज और मारपीट भी की। विरोध करने पर महिला सिपाही को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला सिपाही ने कहा कि उसके परिवार के साथ भी मारपीट की गई और उसे भगाया गया। जिसके बाद पीड़िता ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."