नौशाद अली की रिपोर्ट
बरेली। मंडल में रहने वाले छबीले से थानेदार ने किया गया वादा कुछ इस तरह से निभाया कि लोग देखते रह गए। इसकी उम्मीद तो स्वयं छबीले ने नहीं की होगी? जाहिर है अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि यह छबीले कौन है और उससेे थानेदार ने क्या वादा किया था।जिसे उन्होंने पूरा किया। आइए हम बताते है आपको कि छबीले कौन है?
दरअसल छबीले बरेली मंडल के शाहजहांपुर में थाने के अस्वस्थ सफाई कर्मी है।जो सेहरामऊ थाने में तैनात है। छबीले की बेटी की शादी में मदद करने का थानेदार ने उनसे वादा किया था। जब बेटी की शादी का समय आया तो थानेदार ने पूरी शिद्दत के साथ अपना वादा निभाया। इतना ही नहीं उनके साथ थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने जनाती बनकर ऐसा सहयाेग किया कि लोग देखते रह गए। बेटी की शादी होने के बाद क्षेत्रीय लोगों यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
छबीले का अगस्त में एक सड़क दुर्घटना में उनका पैर टूट गया था जिसके बाद से चलने में दिक्कत होती है। उनकी बेटी रेनू की 11 मई को शादी थी। इलाज में काफी रुपया खर्च हो जाने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी।ऐसे में छबीले की पत्नी शगुना ने एसओ राजेंद्र बहादुर सिंह से मिलकर उन्हें अपनी बताई। एसओ ने मदद का भरोसा दिया। रामचंद्र मिशन क्षेत्र के चौढेरा गांव से दूल्हा राहुल बरात लेकर पहुंचा।
थाने के स्टाफ ने संयुक्त रूप से बरात के स्वागत व दावत की व्यवस्था कराई। विवाह संपन्न हंसी खुशी के साथ संपन्न हुआ। एसओ व अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से वर वधू को उपहार भी दिए गए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."