Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

नया नाम और क्रूरता वही ; फिर से गूंजने लगा है वादियों में जैश ए मोहम्मद का नाम

16 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी राहुल भट की हत्या को लेकर घाटी में एक बार फिर उबाल है। इस हत्याकांड की कश्मीर टाइगर्स ने जिम्मेदारी ली है। कश्मीर टाइगर्स का जिक्र आते ही एक बार फिर कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का नाम गूंजना लगा है। खुफिया इनपुट्स है कि जैश कश्मीर टाइगर्स की मदद से घाटी को फिर खून में रंगना चाहता है, खासकर कश्मीरी पंडितों के मन में दहशत फैलाना चाहता है।

खुफिया इनपुट्स हैं कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद घाटी में आतंकी दहशत को फैलाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बना रहा है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “अफगानिस्तान के इस्लामी तालिबान और विश्व स्तर पर नामित हक्कानी नेटवर्क के पतन के बाद बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के नेतृत्व का मानना ​​है कि वे भारतीय सुरक्षा बलों की ताकत का भी मुकाबला कर सकते हैं।”

घाटी में आतंक फैला रहे जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान के बहावलपुर से एक आतंकी फैक्ट्री चला रहा है। हालांकि पाक सरकार अजहर के अपने मुल्क में न होने का कई बार झूठा ढोल पीट चुकी है। बुधवार को राहुल भट की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मसूद अजहर का मकसद कश्मीर में एक बार फिर हिन्दुओं को निशाना बनाना है, क्योंकि हत्या से पहले हथियारों से लैस आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों घाटी छोड़ो की धमकी भी दी थी। 

कश्मीरी पंडितों पर हमले क्यों

जैश-ए-मुहम्मद की हताशा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गए थे, जो एक पखवाड़े पहले जम्मू में सुंजवां सैन्य स्टेशन से सटे इलाके में तलाशी अभियान के बाद भड़के थे। सुरक्षा बलों ने कहा था कि एक आतंकवादी ने आत्मघाती जैकेट भी पहन रखा था और उसने जम्मू में आत्मघाती हमले की योजना बनाई थी। आतंकवादियों ने खुद को उड़ाने और बड़े पैमाने पर हताहत करने की योजना बनाई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को बाधित करने की भी योजना बनाई थी। 

जैश का कश्मीर टाइगर्स से कनेक्शन

कश्मीर टाइगर्स की नींव डालने वाला और कोई नहीं जैश का ही एक आतंकी मुफ्ती अल्ताफ उर्फ अबू जार है। बीते तीन चार साल में कश्मीर में दहशत फैलाने वाले चार नए संगठन सामने आए हैं। कश्मीर टाइगर्स के अलावा टीआरएफ, पीएएफएफ और एलईएम भी इसमें शामिल हैं। बीते कुछ समय से कश्मीर टाइगर्स ने घाटी के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैलाया है। पिछले साल दिसंबर महीने में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में कश्मीर टाइगर्स का नाम सामने आया था।

गौरतलब है कि बुधवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित चदूरा के तहसीलदार कार्यालय में घुसकर दो आतंकियों ने सरकारी कर्मचारी राहुल भट को गोलियों से भून दिया। आरोप है कि हत्यारों ने पहले कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने की धमकी दी और फिर हमला किया। राहुल भट कश्मीरी पंडित हैं। उनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। राहुल भट चदूरा में राजस्व विभाग में क्लर्क के तौर पर काम करते थे। राहुल भट की हत्या को लेकर घाटी के कश्मीरी पंडितो जम्मू श्रीनगर हाईवे भी जाम किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़