Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

सौरभ कुमार 14वीं बार बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष

37 पाठकों ने अब तक पढा

ओमप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 14 वीं बार प्रादेशिक अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सौरभ कुमार को रविवार को बापू भवन में आयोजित सम्मान समारोह में श्री कुमार को संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने न सिर्फ जोरदार स्वागत किया बल्कि अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व वर्तमान परिवेश में संगठन और संघर्ष विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संगठन और संघर्ष एक दूसरे के पूरक हैं। बिना संगठन के संघर्ष को गति नहीं मिल सकता उसी तरह संघर्ष से ही संगठन का अस्तित्व स्थाई बना रहता है।

सम्मान के लिए सौरभ कुमार ने संगठन के जिला इकाई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों हित की आवाज बराबर बुलंद करता रहेगा और पत्रकारों के उत्पीड़न की लड़ाई भी पूरे प्रदेश में दमदारी से लड़ेगा।

गोष्ठी को मऊ के जिला अध्यक्ष हरिद्वार राय, आजमगढ़ के बृजभूषण उपाध्याय, वीरभद्र प्रताप सिंह, देवरिया के पवहारी शरण राय, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, सहारा ब्यूरो प्रमुख रणजीत मिश्र, आज के ब्यूरो प्रमुख ओंकार सिंह, हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रमुख सुधीर ओझा, अमर उजाला के बयूरो प्रमुख संदीप सौरभ सिंह, गाजीपुर के मुन्नी लाल पांडेय, राम प्रताप तिवारी, छोटेलाल चौधरी, अनिल केशरी,रमाकांत सिंह,बृजेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर लगभग एक दर्जन पत्रकारों एवं प्रबुद्ध जनों को भी सम्मानित किया गया।

संस्थापक सदस्य डा विनय कुमार सिंह, केपी चमन, वीर बहादुर सिंह, आनंद सिंह, बसंत पांडेय, अरविंद तिवारी, मंजय सिंह, श्याम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता साहित्यकार भोला प्रसाद आग्नेय व संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़