राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के भागलपुर विकासखंड के मईल थाना- अंतर्गत ग्राम-कसली में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 6 मई 2022 से 8 मई 2022 तक चलेगा जिसका कलश यात्रा 6 मई 2022 गोराघाट बरहज सरजू तट पर पवित्र जल भर के कलश स्थापना हुआ।
7 मई 2022 को हनुमान जी की प्रतिमा पूरे गांव को घुमा कर आज आचार्य चक्रधर शुक्ला और उनके सहयोगी पंडित प्रेम नारायण शुक्ला, पंडित जितेंद्र मिश्र, पंडित संजय मिश्र, पंडित अमितोष मिश्र,जिस के मुख्य यजमान रमेश चंद्र मिश्र, प्रमिला मिश्रा पंडित जी के द्वारा आज हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
मुख्य रुप से सुरेश चंद्र मिश्र, दिनेश मिश्र, शैलेश मिश्र,श्रीकांत मिश्र, पूर्व जज ज्ञानानंद जी, संदीप मिश्र, प्रियांशु मिश्र, विवेक मिश्र, सौरभ मिश्र, मनीष मिश्र, हिमांशु मिश्र, आशीष मिश्र, मनोज मिश्र, अभिनव मिश्र, रौनक मिश्र, मोनू मिश्र, दीपू मिश्र, हिमांशु तिवारी, रामचरण यादव, दिव्यांशु तिवारी, विनय राजभर, पूर्णमासी बाबू साहब जंग बहादुर यादव पूर्व (प्रधान), अवधेश यादव प्रधान, नरेंद्र मिश्र, अभय मिश्र, डब्लू मिश्र, किशन देव तिवारी, प्रमोद मिश्र,भाजपा नेता एवं हिंदू चिंतक इस मंदिर के प्रेरणा रविंद्र दास जी महाराज हैं। जो कान से बहरे हैं।
लगभग 20 वर्षों से मिट्टी का हनुमान जी की प्रतिमा बनाकर पूरे गांव लोगों से सहयोग लेकर प्रतिमा की पूजा करते थे। धीरे धीरे पूरे गांव के और क्षेत्र के लोगों के द्वारा आज पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का स्थापना हुआ। जिसमें कसली गांव और क्षेत्र के और भी गांव बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे भारी भीड़ लगी हुई थी। वह सभी लोग रविंद्र दास जी को बार-बार प्रशंसा कर रहे हैं। आजा स्थापना के के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था आज शाम को भंडारा की व्यवस्था की गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."