मधुमिता शुक्ला की रिपोर्ट
वाराणसी। रामगांव से शनिवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां रहने वाले गिरिजा शंकर राम ने अपनी पत्नी सोनी से विवाद के बाद 5 साल के बेटे आदित्य की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को ले जाकर कहीं फेंक दिया। सोनी की सूचना पर चोलापुर थाने की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर बच्चे का शव बरामद कराने के प्रयास में जुटी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनी के परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी हैरान हैं।
ऑपरेशन के खर्च को लेकर किया था झगड़ा
सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति गिरिजा शंकर मजदूरी करता है। वह नशा करने का भी आदी है। हाल ही में उसने अपनी बच्चेदानी का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन और दवा में खर्च हुए पैसे को लेकर आज पति उससे झगड़ा कर रहा था। झगड़े के दौरान ही पति ने उसे मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसी बीच गिरिजा शंकर ने उसके तीन बच्चों में सबसे छोटे आदित्य का गला दबा कर हत्या कर दी।
सोनी ने बताया कि उसने फोन कर अपने मायके वालों को घटना की सूचना दी। इस पर वे लोग जंसा क्षेत्र से भाग कर उसके घर आए। उनके साथ भी गिरिजा शंकर ने गाली-गलौज किया और इसके बाद वह बच्चे का शव लेकर भाग निकला। सोनी ने बताया कि मायके वालों ने उसे बंद कमरे से बाहर निकाला, तो वह उनके साथ चोलापुर थाने आई। सोनी ने तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूछताछ में कर रहा है गुमराह
क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी की पत्नी की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी कह रहा है कि शव को नदी में फेंक दिया है, तो कभी कोई और जगह बता रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चे का शव तलाश रही हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."