विकास कुमार की रिपोर्ट
पंजाब के शहर लुधियाना में 3 युवक पिछले एक वर्ष से एक नाबालिग बच्चे को अपनी हवस का शिकार बना रहे थे। बच्चे के साथ कुकर्म करने के बाद आरोपियों ने उसकी अशलील वीडियों भी बनाई। वीडियो नेट पर वायरल करने की धमकी देकर तीनों युवक बच्चे से पिछले 1 वर्ष से कुकर्म कर रहे थे। मामला हंबड़ा रोड़ नजदीक डायरियों के पास का है।
सहमा बच्चा दरिंदों की हर बात मानता गया। घटना का पता उस समय चला, जब बच्चे ने अपने घर पर रविवार चोरी कर ली और पिता ने बच्चे की माता और बच्चे को पैसे चोरी होने पर पीटा। इस घटना के बाद बच्चे ने अगले दिन अपनी मां को सारी घटना की जानकारी ,दी जिसके बाद परिवार वालों के होश उड़ गए कि उनके बच्चे के साथ इलाके के ही 3 युवक कुकर्म कर रहे हैं।
घटना की जानकारी तुरंत थाना PAU को दी गई। पुलिस ने इस मामले में तुरंत तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों का शनिवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। आरोपियों की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। आरोपी इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। आरोपियों की पहचान बलबीर, गुरप्रीत और रजत के रूप में हुई।
नशा की लत के लिए करते थे ब्लैकमेल
पीड़ित बच्चे ने बताया कि तीनों आरोपी नशा करने के आदी हैं। तीनों नशा करने के लिए टीके लगाते और चिट्टा लेते थे। नशे की पूर्ति के लिए आरोपियों ने उसे अपना शिकार बना लिया। आरोपियों का जब मन करता उसे वीडियो वायरल करने का कह कर अपने घर बुला लेते। 2 युवक उससे कुकर्म करते और एक युवक उसकी वीडियो बनाता। यह सिलसिले पिछले 1 वर्ष से चल रहा था।
कई बार घर से करवाए पैसे चोरी
पीड़ित बच्चे ने बताया कि आरोपियों ने कई बार उससे गलत काम करवाए। आरोपियों को जब भी नशे की तोड़ लगती तो वह उसे घर से पैसे चोरी करने को कहते। इस बार उसने आरोपियों के डर से घर से 9 हजार रुपए चोरी कर लिए। जब पिता को पैसे चोरी होने का पता चला तो पिता ने बच्चे और उसकी माता से खूब मारपीट की। मारपीट के बाद अगले दिन सहमे बच्चे ने अपनी माता को घटना की जानकारी दी। बच्चे ने बताया कि उसने आरोपियों के कहने पर कई बार पड़ोसियों के मोबाइल भी चोरी किए हैं।
बच्चे को धार्मिक स्थानों पर भी ले जा चुके युवक
ब्लैकमेल करके कई बार युवक उसे धार्मिक स्थानों पर भी बच्चे को कई-कई दिनों के लिए ले जाते थे। बच्चे के परिवार के सदस्य ने बताया कि बच्चा उनका मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। आरोपी उन्हें बार-बार राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं आरोपी थाने में ही पुलिस के सामने पीड़ित बच्चे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
बच्चे से आरोपी करते थे मारपीट
पीड़ित बच्चे ने बताया कि जब वह पैसे घर से नहीं लाकर देता था तो आरोपी उसे कमरे में बंद करके मारपीट भी करते थे। कई बार आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी कोशिश की। आरोपी पीड़ित को मलेरकोटला और लाडोवाल अपने घर ले जाते थे। मलेरकोटला में आरोपियों का अपना घर है और लाडोवाल में आरोपियों की मौसी कर घर है। चोरी किए गए मोबाइल आरोपियों की मौसी के लड़के के पास जो लाडोवाल में रहते हैं।
पुलिस की ढीली कार्रवाई
पीड़ित बच्चे के परिजनों ने बताया कि सोमवार से आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा हुआ है, लेकिन इतने दिन पुलिस ढीली कार्रवाई करती रही। शनिवार को पुलिस सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंची। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने में लगी है। पीड़ित बच्चे ने बताया कि वीडियो भी आरोपियों ने अपने दोस्तों में वायरल किया है, लेकिन पुलिस इस मामले में जांच नहीं कर रही।
क्या कहते थाना PAU के SHO
SHO गुरप्रीत सिंह ने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को ही काबू किया है। उन्होंने परिवार के आरोपों को निराधार बताया। आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है। मामले की जांच चल रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."