राकेश सूद की रिपोर्ट
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस के लिए एक युवती का ड्रामा सिरदर्द बन गया। सेक्टर-11/12 की डिवाइडिंग रोड पर बुधवार देर रात एक युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया।
युवती एक कार की छत पर चढ़ गई और उसे नीचे उतारने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने काफी कोशिश के बाद युवती को नीचे उतारा और उसे सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर गई।
देर रात युवती ने आल्टो कार की छत पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवती की हरकतों को देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग अपने मोबाइल से उसकी वीडियो बनाने लगे। सड़क पर भीड़ लगने से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को कार से नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस की एक न सुनी। जैसे तैसे महिला पुलिस मुलाजिमों ने उसे गाड़ी की छत से नीचे उतारा और साथ ले गई। पुलिस मामले की जांच में लगी है। हालांकि, युवती पर कोई कानूनी करवाई नहीं बनने की वजह से छोड़ दिया गया। वही, युवती के नशे में होने या न होने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में होगी।
जानकारी के अनुसार देर रात अचानक युवती एक ऑल्टो कार पर चढ़ गई। वह आसपास से निकलने वाले वाहन चालक को इशारा कर बोलने लगी कि चंडीगढ़ कभी मत आना।
इस तरह उसकी हरकत देख कर कुछ लोगों ने उसे कार से नीचे उतरने का इशारा किया, लेकिन उसके नहीं मानने पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम की महिला पुलिस कर्मियों ने युवती को कार से नीचे उतारा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."