परमजीत कौर की रिपोर्ट
मोगा। चार दिन की दुल्हन बनी युवती आइलेट्स के आधार पर कनाडा पहुंची और वहां सेटल होते ही पति से नाता तोड़ लिया। इससे पहले पति के साथ जमकर शापिग की, विदेश में अपने कालेज की फीस भी पति से जमा कराई। पढ़ाई की पूरी फीस जमा होने के एक साल बाद पति से सारे संबंध तोड़ लिए, फोन पर बात करना भी बंद कर दिया। 26 लाख का चूना लगा चुकी इस युवती के साथ शादी पीड़ित के बड़े भाई की साली व साढ़ू ने कराई थी। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, साला, साढ़ू सहित चार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
थाना चड़िक में तैनात थानेदार बलजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता निर्भय सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी नाहल खोटे ने 21 सितंबर 2021 को एसएसपी को दी शिकायत में आरोप लगाए थे कि छह मई 2018 में उसके बड़े भाई हरजिदर सिंह की साली व साढू ने अपनी बेटी के साथ उसकी शादी कराई थी। दोनों ने उसे बताया था कि उनकी बेटी आइलेट्स कर चुकी है, उसने अच्छे बैंड प्राप्त किए हैं। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाएगी, अगर वे अगर वह विदेश जाने व पढ़ाई का खर्चा करें तो उसे भी विदेश ले जाकर सेटल करवा देगी।
शादी के बाद पीडि़त की पत्नी राजवीर चार दिन तक दुल्हन बनकर उसके पास रही, बाद में विदेश जाने की तैयारी के नाम पर अपने घर चली गई। इससे पहले विदेश जाने के लिए उसने पति के साथ खूब शापिग कर उसकी जेब खाली करा दी। पति भी विदेश के लालच में अपनी नई नवेली दुल्हन पर पैसे लुटाता रहा।
उसी ने उच्च शिक्षा व विदेश जाने के लिए जीआइसी के रूप में साढ़े पांच लाख की राशि जमा करवाई। कालेज फीस, एबेंसी फीस, विमान की टिकट शापिग का खर्च आदि में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए।
तीन सेमेस्टर की फीस में 11 लाख रुपये खर्च किए। एक साल तक उसकी पत्नी एक वर्ष तक उसे फोन करती रही। जब कनाडा में सेटल हो गई तो उसने पति से नाता तोड़ लिया। पति द्वारा कनाडा के लिए किया गया आवेदन भी रद करा दिया। इस पर पीड़ित ने शिकायत पुलिस में की।
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर उसकी पत्नी राजवीर कौर, ससुर तरलोचन सिंह,सास सिमरनजीत कौर,साला अर्शदीप सिंह निवासी गांव मोठावाली के खिलाफ धारा 420 ,120 बी के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."