संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पांचवें दिन अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ लगी। जहां मुखिया पद के लिए 27 महिला व 28 पुरुषों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
गाड़ा खुर्द पंचायत से आरती कुमारी, नीलम देवी, सुषमा देवी, तेतरी देवी, कांडी पंचायत से सुरेंद्र विश्वकर्मा, हरिद्वार विश्वकर्मा, दामोदर मेहता, राजेश कुमार, नुरुल मियां, डुमरसोता पंचायत से उमेश चंद्र सिंह, लालू चौधरी, राहुल कुमार मेहता, राजेश्वर विश्वकर्मा, मीना देवी, गोरख प्रसाद मेहता, राणाडीह पंचायत से कृष्णा दास, जवाहर राम, अरुण रजक, सबिता देवी, मुकेश कुमार, चटनिया पंचायत से सबिता देवी, उर्मिला देवी, शिवकुमारी देवी, खरौंधा पंचायत से अरुण राम, ललन कुमार, सबिता देवी, कृपा राम, दशरथ राम, पतीला पंचायत से सुधीर दुबे, राणा राजेश सिंह, सौरा बीबी, विजय कुमार, लक्ष्मी देवी, राशिद अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, सरोज देवी, लमारी कला पंचायत से संगीता देवी, ममता देवी, हरिहरपुर पंचायत से सूर्यदेव सिंह, आलोक कुमार सिंह, शिवपुर पंचायत से प्रभा देवी, पानपती देवी, सरकोनी पंचायत से यदु यादव, सुबोध कुमार वर्मा, घटहुआँ कला पंचायत से सहीना बीबी, रौशन तारा, खुटहेरिया पंचायत से संपतिया देवी, सुषमा देवी, पतहरिया पंचायत से रिंकी देवी, बलियारी पंचायत से दुर्गावती देवी, मझिगावां पंचायत से सीता देवी का नाम शामिल है।
वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 156 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें 94 महिलाएं व 65 पुरुषों का नाम शामिल है। वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 64 नाजिर राशिद की बिक्री हुई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."