संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- रामनगर विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य में बड़ा घोटाला सामने आया था जिसमें ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों व सचिवों की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया था वहीं कई जगह बिना कार्य करवाए ही भुगतान करवा लिया गया था जिसमें ज्यादातर कार्य कागजों में ही पूर्ण दिखाए गए थे वहीं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बिना कार्यों का सत्यापन किए ही भुगतान करने का काम किया गया था व जमकर कमीशनखोरी की गई थी l
वित्तीय वर्ष 2017/18 में रामनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत हन्ना बिनैका, सुहैल, पिपरौद, सिंहपुर, करौंदी कला, नादिन कुर्मियान, सिरावल माफी, उफरौली, बरिया, लौरी व लोधौरा बरेठी सहित लगभग सत्रह ग्राम पंचायतों में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य व इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण में मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया था वहीं कई जगह बिना कार्य करवाए ही भुगतान करवा लिया गया था जिसमें ग्राम प्रधानों व सचिवों की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा मनरेगा योजना में बड़ा घोटाला किया गया था वहीं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जमकर कमीशनखोरी करते हुए बिना कार्यों का सत्यापन किए हुए ही मनमाने तरीके से भुगतान करने का काम किया गया था l
रामनगर विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य में हुए घोटाले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा ने मुख्यमंत्री महोदय सहित प्रमुख सचिव व आयुक्त महोदय सहित प्रमुख सचिव सहित जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2017/18 में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य की टी ए सी जांच कराए जाने की मांग की थी जिसमे मुख्य विकास अधिकारी के पत्रांक 54 दिनांक 21/04/2022 व लोकपाल मनरेगा के पत्रांक 07 दिनांक 26/04/2022 के संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी रामनगर से विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य की पत्रावलियों को दिनांक 07/005/2022 तक में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं l
मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य की जांच लोकपाल मनरेगा शिवपूजन सिंह व सहायक अभियंता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण महेश गुप्ता द्वारा की जानी है जिसमें पत्रावलियां उपलब्ध होते ही निर्धारित समय में जांच पूरी की जाएगी व मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य में हुए फर्जीवाड़े व सरकारी धन के बंदरबाट का पर्दाफाश हो जाएगा ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."