ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन में अधिवक्ता कैंटीन तथा सम्मान समारोह का आयोजन एल्डर कमेटी के चेंबर में रमाशंकर मिश्र के अध्यक्षता में हुई । जिसमें मुख्य अतिथि श्री नीरज शेखर जी (राज्यसभा सांसद) विशिष्ट अतिथि श्रीमती केतकी सिंह (विधायिका बांसडीह) तथा श्री 1008 श्री दामोदर दास जी मध्य घड़ी मठिया की सहभागिता में हुई सांसद जी से कलेक्ट्रेट की चार दिवारी का पुनर्निर्माण अति शीघ्र एवं लाइब्रेरी की मांग की गई। जिन्होंने लिखित मांग देने का अनुरोध किया।
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन बलिया में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर द्वारा कैंटीन का हुआ उद्घाटन pic.twitter.com/AID50Tsrat
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) May 5, 2022
उत्तर प्रदेश कौशिक के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य भी श्री हरिशंकर सिंह ने भी सहभागिता किया तथा अधिवक्ताओं का उत्साहवर्धन किया सभा को मदन लाल वर्मा अध्यक्ष ,संजय कुमार सिंह महामंत्री, नंदजी सिंह कोषाध्यक्ष ,विपिन बिहारी सिंह, शिव प्रकाश सिंह, गौरी शंकर शुक्ला ,ददन पांडे, मनोज सिंह, संयुक्त मंत्री ने सभा को संबोधित किया सभा के सिविल बार एसोसिएशन एवं जूनियर बार एसोसिएशन तथा सभी तहसील के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का सहयोग मिला।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."