दुर्गा प्रसाद शुक्ला के साथ नौशाद अली की रिपोर्ट
कानपुर, सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी पर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र यादव ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं । कर्मचारी पर साथी महिला कर्मचारी के घर में घुसकर उसकी मांग में सिंदूर भरने और छेड़छाड़ व धमकी का आरोप था । विवाहित होने के बावजूद उसने यह घटना अंजाम दी ।
सिंचाई विभाग में कार्यरत महिला छावनी स्थित विभागीय कालोनी में रहती है । बतौर आरोप इसी कालोनी में रहने वाला सिंचाई विभाग में कार्यरत राहुल कनौजिया लगातार उनके साथ छेड़छाड़ करता था ।
28 मार्च 2021 को राहुल महिला को अकेले पाकर घर में घुस गया और उनकी मांग में सिंदूर भर दिया जबकि महिला विवाहित है । इसके बाद वह अश्लील हरकतें करने लगा । महिला के शोर मचाने पर भाग गया । 20 जून को एक बार फिर वह महिला के घर में अपने परिवारीजनों के साथ घुसा और मारपीट कर अश्लील हरकत की । महिला ने पुलिस से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई ।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अधिवक्ता प्रवीण फाइटर ने बताया कि इस पर कोर्ट में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की अपील की गई थी । गंभीर आरोपों के चलते न्यायालय ने छावनी थाना पुलिस काे मुकदमा दर्ज कर एक सप्ताह में रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."