Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्री शतचंडी महायज्ञ 1 मई से होगा प्रारम्भ ; तैयारियां जोरों पर

41 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव स्थित देवी धाम के समीप श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है।

इस संबंध में उक्त गांव निवासी सह भाजपा युवा नेता शशिरंजन दुबे ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 मई को जल यात्रा, 2 मई को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश, 3 मई को पूजन हवन प्रतिदिन, 8 मई को प्राण प्रतिष्ठा व 9 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा व संतों की विदाई होगी।

उन्होंने बताया कि 1 मई को बांसडीह रोहतास से पधारे यज्ञाचार्य पंडित विजयकांत जी महाराज के नेतृत्व में विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी।

सनपुरा गांव स्थित सोन नदी से सभी श्रद्धालु अपने-अपने कलश में अभिमंत्रित जल भरेंगे व यज्ञ मंडप में स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि मोथा रोहतास से मुन्ना पाठक, अयोध्या से मानस सम्राट श्यामनारायणाचार्य व काशी से चलकर सौरभ भारद्वाज आयोजित उक्त यज्ञ में पहुंचकर प्रवचन मंच पर विराजमान होते हुए प्रवचन का बौछार करेंगे। श्री दुबे ने श्रद्धालुओं व भक्तों से आग्रह करते हुए उक्त यज्ञ में पहुंचकर पुण्य की भागी बनने हेतु अपील की है।

मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष वैजनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष सूर्यदेव राम, सचिव नागेश्वर साहू व सदस्य ओमप्रकाश, मनोज पांडेय, बीरेंद्र सिंह, अमलेश साह, मुकेश पांडेय, अखिलेश पांडेय, हीरा पांडेय, नवल किशोर पांडेय, प्रशांत सिंह, नितेश प्रजापति, उमेश साह, उदय मेहता, बुद्धि अंसारी, रामचंद्र राम सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़