संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा । भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं। 6 माह से चापाकल बेकार स्थिति में पड़ा हुआ है। भीतर का पाइप खराब होने के कारण उक्त चापाकल एक बूंद भी पानी देने से असमर्थ है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां पंचायत के अजादनगर टोले की। उक्त टोला निवासी श्यामसुंदर राम के घर के पास तकरीबन 6 माह से सरकारी चापाकल खराब पड़ा हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पाइप खराब होने की वजह से उक्त चापाकल पानी देने से असमर्थ है। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत भवनाथपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही से भी की गई थी, किन्तु केवल आश्वासन मिला कि बहुत जल्द ही उक्त चापाकल को बनवा दिया जाएगा। साथ ही लोगों ने बताया कि बिगड़े उक्त चापाकल को बनवाने के लिए पंचायत मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि से भी मांग की गई, किन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में पानी के बिना जीवित रहना मुश्किल है। पीने के लिए पानी को काफी दूर से लाना पड़ता है। वहीं पालतू जानवरों को भी पानी पिलाने में काफी दिक्कत होती है।
उपस्थित सभी ग्रामीणों ने पदाधिकारीयों से मीडिया के माध्यम से उक्त चापाकल को बनवाने के लिए पुनः मांग की है। लोगों ने बताया कि चापाकल की पाइप को मात्र बदल देने से वह पानी देने के योग्य हो जाएगा।
मौके पर छुनू राम, विनोद राम, राजेश्वर राम, रघुनाथ राम, संजय राम, उपेंद्र राम, लाल साहेब राम, जितनी देवी, भागने देवी, देवंती देवी, प्रतिमा देवी, रीता देवी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."