मनोज उनियाल की रिपोर्ट
गगरेट, हिमाचल प्रदेश का पहला मामला जिसमें युवक ने युवक से शादी रचा ली है। जिला ऊना के इस अजीबोगरीब मामले से जिला पुलिस भी असमंजस की स्थिति में आ गई है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड का युवक और जिला ऊना का युवक आपस में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आपस में संपर्क में आए।
उत्तराखंड के दूर दराज क्षेत्र से संबंध रखने वाला युवक देखने में लड़की जैसा लगता है और ऊना का युवक पेशे से ड्राइवर है। जानकारी यह भी है कि दोनों ने दिल्ली में जाकर करीब छह महीने पहले शादी कर ली थी और दोनों आपस में लगातार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क में थे।
बीते कुछ दिनों से ऊना वाले युवक के व्यवहार में परिवर्तन देखकर उसके छोटे भाई को शक हुआ तो उसने अपने भाई से गहनता से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि इसने किसी उत्तराखंड के युवक से शादी कर ली है। इस बात की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो इन लोगों के खिलाफ माहौल बन गया और सब इस शादी का विरोध करने लगे।
इसमें कानूनी अड़चन भी ये है कि समलैंगिक संबंध को तो कानून जायज मानता है। लेकिन अभी तक भारत में समलैंगिक शादी को कहीं मान्यता नहीं मिली है और नियमानुसार इस शादी की कहीं भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगी, क्योंकि कानून की नजर में यह शादी वैध तो नहीं है लेकिन अवैध भी नहीं है। पुलिस भी इनके खिलाफ कोई मामला नहीं बना सकती उल्टा इन दोनों की निजता और सुरक्षा का ख्याल करना जरूर पुलिस का दायित्व तय होगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."