संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- तम्बाकू मिश्रित गुटखे व अवैध गुटखा फैक्ट्रियों में कार्यवाही के नाम पर लीपापोती l
शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कर रहे लीपापोती l
तम्बाकू मिश्रित गुटखे व अवैध गुटखा फैक्ट्रियों की जांच को लेकर गठित की गई थी कमेटी l
आदेश में शिकायत कर्ता के नाम का किया गया था खुलासा l
जांच के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं दी शिकायत कर्ता को कोई जानकारी l
दिनांक 25/04/2022 व 26/04/2022 को संयुक्त टीम द्वारा की जानी थी जांच l
शिकायत कर्ता को फोन तक करना जरूरी नहीं समझे जिम्मेदार l
जांच के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, सिर्फ़ की गई खानापूर्ति l
शिकायत कर्ता द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह से जांच की चाही गई जानकारी l
जांच प्रभारी राहुल सिंह का कहना अभिहीत अधिकारी से करो बात l
अभिहीत अधिकारी चेतराम प्रजापति नहीं उठा रहे फोन, तो कैसे प्राप्त होगी जानकारी l
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते नहीं लग पा रही तम्बाकू मिश्रित गुटखा में लगाम l
माननीय सर्वोच्च न्यायालय व सरकारी निर्देशों का खुला उलंघन करते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी l
आखिर कब लगेगी तम्बाकू मिश्रित गुटखे पर लगाम, कब तक आम आदमी काल के गाल में रहेगा समाता l
जांच प्रभारी राहुल सिंह और शिकायत कर्ता की बातचीत सुने इस आडियो में…
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."