Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मोह जाल में फंसे प्रभागीय वनाधिकारी, खातों में भेज रहे लाखों रुपए

11 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- वन प्रभाग चित्रकूट में प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित मोह जाल में फंसकर लाखों रुपए एक निजी परिवार के खाते में डाल रहे हैं जिसमें एक महिला व उसके पति व बच्चों व बहुओं के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं वन प्रभाग चित्रकूट के रैपुरा रेंज में कराए गए विकास कार्यों के भुगतान ज्यादातर इन्हीं परिवार के लोगों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं l

रैपुरा रेंज का मास्टर माइंड बाबू विजय मोहन उर्फ़ पिंटू प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित की सह पर बिना कार्य कराए ही फर्जी तरीके से भुगतान कर रहा है व सरकारी धन का बंदरबाट कर रहा है वन क्षेत्र रैपुरा में कराए गए ज्यादातर कार्यों के भुगतान चहेते लोगों/ठेकेदारों/फर्मों के नाम पर किए जा रहे हैं जबकि शासन की नियमावली के अनुसार मजदूरों का भुगतान उनके खातों पर ही किया जाना है लेकिन मोह जाल में फंसकर प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित की सह पर क्षेत्रीय वनाधिकारी राधेश्याम दिवाकर व विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू एक निजी परिवार के खाते में पैसे डालने का काम कर रहे हैं l

सूत्रों के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित सर्वगुण संपन्न हैं जो शराब, शबाब व कबाब सभी चीजों के आदी हैं जो अपने चहेते लोगों के साथ मिलकर इंज्वाय करते हैं व इन सभी की मिली भगत से वन प्रभाग में बिना कार्य कराए गए कार्यों का फर्जीवाडा करते हुए भुगतान करते हैं व सरकारी धन का गबन करते हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़