ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। बुधवार को जामुना राम महाविद्यालय व जमुना राम मेमोरियल के समस्त छात्र/छात्राओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति के लिए माननीय राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के सामने छात्रवृत्ति न मिलने तथा स्टेटस में निराधार बदलाव के विरुद्ध अपनी बात रखी तथा सांसद नीरज शेखर जी ने छात्रों को आश्वासन दिया और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया के लिए छात्रों से 7 दिन का समय मांगा सभी छात्र/छात्राएं उनकी तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे है कि वो उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष उनकी बात रखेंगे।
मौके पर मनीष कुमार पांडेय, सौरभ कुमार मिश्रा, अनूप यादव, प्रेम प्रताप यादव व नीलू यादव, शालू सिंह, ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में मनीषा, सावित्री राय रिशु, प्रियंका, प्रीति, विप्लव सिंह, सौरभ राय, कुंज पांडेय, रोहित सिंह, आशीष यादव, अनुराग, गौरव आदि छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."