संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- वन प्रभाग चित्रकूट के रैपुरा रेंज अन्तर्गत ड्राई चेकडैम निर्माण, पत्थर की दीवाल (खखरी) निर्माण, बौना नाली खोदाई व गड्ढे खोदाई, सुरक्षा खाई सहित पौधों के कटान, पौध भराई व मजदूरी के नाम पर मजदूरों के हो रहे शोषण व विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की नियमावली को दरकिनार करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट करने के मामले आए दिन देखने व सुनने को मिल रहे हैं व प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित की सह पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए निजी व्यक्तियों/ठेकेदारों व फर्म के नाम पर मनमाने तरीके से भुगतान किए जा रहे हैं व सरकारी धन की मनमाने तरीके से लूट की जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में तैनात वन दरोगा राम नरेश पटेल की मनमानी के चलते वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करवा कर अपने सजातीय लोगो व सगे संबंधियों द्वारा खेती करवाई जा रही है l
वन प्रभाग चित्रकूट के रैपुरा रेंज के अन्तर्गत इटवा बीट, कपुरी बीट, गढ़चपा बीट व अतरसुई वन ब्लाक व अगरहुडा बीट में निर्माण कार्यों के नाम पर घोर धांधली करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है l
रैपुरा रेंज के अगरहुडा बीट के जंगल में वन विभाग की सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है कब्ज़ा करने वालों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं-
राधेश्याम पटेल पुत्र भोला पटेल निवासी उड़की माफी ने रैपुरा रेंज के अगरहुडा बीट के बटखरा के जंगल में वन विभाग की सरकारी जमीन पर लगभग दस बीघे जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहा है व वन विभाग की सरकारी जमीन पर एक बोर व पक्का मकान बनाए हुए है व वन विभाग की सरकारी जमीन पर मकान निर्माण के एवज में जिम्मेदार अधिकारियों को लगभग दो लाख रुपए की मोटी रकम दी है l
ग्राम पंचायत उडकी माफी निवासी शंकर पुत्र गद्दी पटेल व कल्लू पटेल पुत्र गद्दी पटेल ने बटखरा के जंगल में लगभग छह बीघा वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहे हैं l
ग्राम पंचायत उड़की माफी निवासी रामकृपाल पुत्र दर्शन ने बटखरा के जंगल में वन विभाग की सरकारी जमीन पर लगभग चार बीघे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहा है वहीं ग्राम पंचायत उड़की माफी निवासी कौशल पटेल पुत्र भईयालाल पटेल जो वन दरोगा रामनरेश पटेल का सगा भाई है उसने बटखरा जंगल में वन विभाग की सरकारी जमीन पर लगभग दस बीघे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहा है l
वन दरोगा रामनरेश पटेल की दबंगई व रसूख के चलते वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती करने वाले भूमाफियाओं के ऊपर कार्यवाही करने से कतराते हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."