ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। गड़वार,द होराइजन स्कूल में रविवार को 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें 12 वीं के छात्र छात्राओं की विदाई समारोह में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए पार्टी रखा और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य एस. सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की यह विदाई समारोह नहीं है। यह विदाई आपको एक ऊँची उड़ान भरने के लिए किया गया है। आप जायें और अपने जीवन में एक लक्ष्य को निर्धारित कर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन रात एक कर दें। यह विदाई आपके जीवन में नई शुरुआत करने की विदाई है।
सीनियर शिक्षक जीतेन्द्र नाथ मिश्रा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा की आप जायें और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक ऐसा प्लान कीजिये जो विद्यार्थी जीवन के साथ साथ एक अच्छे सामाजिक आदमी बन सकें।
कार्यक्रम मे मिस्टर होराइजन प्रदीप नारायण गुप्ता तथा मिस होराइजन अंकिता को चुना गया। विद्यालय की प्रशासिका अलका शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रबंधक मनोज सिंह ने सभी बालक-बालिकाओं को इस विदाई समारोह में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे। संचालन ग्यारहवीं कक्षा के लोकेन्द्र प्रताप सिंह, ऋचा सिंह, गौरी गुप्ता ने किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."