ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। यूपी बोर्ड के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में फर्जी ढंग से मुक़दमा कायम कर तीन पत्रकारों को जेल भेजे जाने के जिला प्रशासन के विरोध में संयुक्त पत्रकार मोर्चा एवं व्यापार मंडल के आह्वान पर भारतीय पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय व अन्य पत्रकार संगठन के पदाधिकारी गण द्वारा 16 अप्रैल को बलिया बंद के आह्वान पर शनिवार को गड़वार बाजार में सुबह से ही सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। दुकानदारों ने बंदी को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।
इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव, प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया, देवेंद्र गुप्ता, अजय सोनी, रवि गुप्ता, जयराम वर्मा, राजू दुबे, गोपाल जी, आदि पदाधिकारियों व पत्रकारों ने बाजार में जुलुस निकाल कर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बैठक कर पत्रकारों की रिहाई एवं डीएम एसपी की बलिया से विदाई की तत्काल मांग की ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."