सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान की ओर से राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस थाना प्रताप नगर सदर में माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं पौधारोपण भी किया गया। जिसमें संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा ने अध्यक्षता की।
संस्थान की पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए जोधपुर को प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट बनाने की मुहिम के तहत शहर के चारों दिशाओं में पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस थाना प्रताप नगर सदर के समस्त पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ गण का भव्य स्वागत किया। थाना सीआई श्रीमती मुक्ता पारीक और उप निरीक्षक रामभरोसी ने संस्थान द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण मुहिम की सराहना की।
इस अवसर पर संस्थान की विधि सलाहकार उर्वशी चौहान, स्वच्छता प्रभारी विनीता हंस, संगठन प्रभारी सुरेंद्र सरगरा, भाकरराम, चंद्रप्रकाश, शैषाराम सरगरा, थाना स्टाफ से सीआई श्रीमती मुक्ता पारीक, उप निरीक्षक रामभरोसी, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, मेवाराम, बाबू सिंह, महिला कांस्टेबल श्रीमती मिक, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रामेश्वर, महेंद्र, रामचंद्र, श्रवणसिंह, सुमेरसिंह, राजूराम, पुनाराम व गोपाल सिंह आदि का स्वागत कर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."