Explore

Search

November 2, 2024 1:09 am

पंचायत भवन मरम्मती करण व इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण में हो रही जमकर धांधली

1 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ब्यौहरा में विकास कार्यों में ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक की मनमानी के चलते विकास कार्यों में जमकर लीपापोती की जा रही है व मानक विहीन कार्य कराकर भुगतान करवाने की तैयारी की जा रही है l

ग्राम पंचायत ब्यौहरा में मनरेगा योजना से उदयवीर के दरवाजे से योगेशवा के दरवाजे तक कराए गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में घोर धांधली की गई है जिसमें मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण की साइड वाल में घटिया ईट का प्रयोग किया गया है वही साइड वाल में क्रेशर डस्ट से पी पी सी कराई गई है वहीं इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण की जगह लगभग 10 मीटर तक क्रेशर डस्ट डालकर सी सी रोड का रुप दिया गया है इस सी सी रोड का इतना घटिया निर्माण कार्य कराया गया है कि यह अभी से ही उखड़ने लगी है l

वहीं ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के मरम्मती करण में घोर धांधली करते हुए कार्य कराया जा रहा है पंचायत भवन में फर्श व छपाई का कार्य मानक विहीन कराया जा रहा है व विकास कार्यों के नाम पर लीपापोती कर भुगतान करवाने की तैयारी चल रही है l

वहीं सामुदायिक शौचालय में प्रधान पति की मनमानी खूब देखने को मिल रही है प्रधान पति राजेश कुमार जो कि एक शिक्षामित्र है वह ज्यादातर विद्यालय न जाकर ग्राम प्रधानी देख रहा है व विद्यालय से वेतन आहरण कर रहा है जबकि ज्यादातर विद्यालय से गायब रहकर प्रधानी कार्य देख रहा है प्रधान पति द्वारा अपनी मनमानी करते हुए सामुदायिक शौचालय में लगे समर्सीबल को भी निकलवा दिया गया है जिसके कारण सामुदायिक शौचालय में पानी की अव्यवस्था हो गई है l

ग्राम पंचायत ब्योहरा में ग्राम प्रधान मीना देवी, सचिव विश्व प्रधान मिश्रा व ग्राम रोजगार सेवक अजमेर बख्श की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जो मनरेगा योजना से कराए जा रहे कार्यों में मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट करते हुए नज़र आ रहे हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."