दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोरखपुर । खोराबार क्षेत्र के रहने वाले युवक ने दहशत फैलाने के लिए तमंचा व रिवाल्वर के साथ सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दी। बदमाशों की निगरानी करने वाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। गांव के लोगों की शिकायत पर हरकत में आयी पुलिस ने आरोपित युवक के साथ ही उसे असलहा मुहैया कराने वाले हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। आरोपितों से पूछताछ चल रही है। इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को एक युवक ने तीन असलहे हाथ में लेकर फोटो पोस्ट किया, जो कुछ देर में ही वायरल हो गई।
पोस्ट वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपित युवक खोराबार थाने का रहने वाला है। पहचान होने के बाद पुलिस घर पहुंची इससे पहले वह फरार हो गया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि गांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर ने युवक को असलहा मुहैया कराया है। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो भेद खुल गया।
सर्विलांस की मदद से रविवार की रात को पुलिस ने असलहा के साथ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक को दबोच लिया। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर खोराबार थाने में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."