Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डेढ़ फुटिया चोर ; इसको चोरी करने में आता है मजा और जेल में मिलता है आनंद , पढ़िए खुलेआम पुलिस को क्या किया चैलेंज?

41 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी राय की रिपोर्ट

ग्वालियर । एक शातिर चोर ने पुलिस को चैलेंज किया है। पकड़े जाते ही पुलिस अफसरों से कहा- कोई बात नहीं अभी पकड़ लिया, लेकिन जब जेल से वापस आऊंगा, तो फिर चोरियां करूंगा। मुझे चोरी करने में मजा आता है। अब तो जेल में अच्छा लगने लगा है। पकड़ा गया बदमाश ‘डेढ़ फुटिया’ के नाम से चर्चित है। जनवरी 2022 में वह छूटकर आया था। पिछले कुछ दिनों में 10 वारदात की थीं। उसके खिलाफ 32 केस दर्ज हैं। उसके पास से 7.5 लाख का माल मिला है। उसका बेखौफ अंदाज देखकर पुलिस अफसर भी सन्न रह गए।

ऐसे पकड़ा गया बेखौफ चोर

ग्वालियर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी अमित सांघी ने निर्देश दिए थे। इस बीच, 3 अप्रैल को चोरी गए मोबाइल की लोकेशन मिली। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा। उसकी पहचान पुरानी छावनी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ डेढ़ फुटिया (29) पुत्र राजाराम जाटव के रूप में हुई। पूछताछ में उसने मुरार, मुरैना, गोला का मंदिर इलाके समेत 10 वारदातें कबूलीं। उसकी निशानदेही पर एलईडी, मोबाइल व सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं।

पुलिस से बोला– मुझे चोरी में मजा आता है

पुलिस ने उससे पूछा कि तू अभी जनवरी में जेल से छूटकर आया था। उसके बाद सुधरने के बदले फिर चोरी करने लगा। उसका जवाब था- सुनो साहब! मुझे जेल में मजा आता है। रही बात चोरी की, जब जेल से छूटकर आऊंगा तो फिर चोरी करूंगा। आप मुझे पकड़ कर फिर जेल भेज देना। उसके इस अंदाज को देखकर अफसर भी हैरान रह गए। अफसरों ने उस पर निगरानी के निर्देश दिए हैं।

2008 में स्मैक के लिए पहला क्राइम

राजाराम पर ग्वालियर- मुरैना में 32 केस दर्ज हैं। वह स्मैक पीने का आदी है। साल 2008 में उसने पहला क्राइम भी स्मैक के लिए किया था। तब उसने एक वाहन चुराया था। उसके बाद वाहन चोरी और नकबजनी करने लगा। उसने बहोड़ापुर में 9 केस, माधोगंज में 3 केस, पुरानी छावनी में 6, हजीरा में 1 केस, जनकगंज में 1, ग्वालियर में 2, मुरार में 1 व मुरैना में कई केस दर्ज हैं।

एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि शातिर चोर से 10 वारदातों का खुलासा हुआ है। वह जनवरी में जेल से छूटा और फिर वारदात करने लगा। वह कहता है कि जेल से छूटकर फिर वारदात करेगा। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़