Explore

Search
Close this search box.

Search

31 March 2025 10:27 pm

मामूली सी बात पर वृद्ध की पीट पीट कर हत्या

68 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया,  भाटपाररानी के टीकमपार गांव में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे वृद्ध की पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस हत्या से इन्कार कर रही है। पुलिस का कहना है कि केवल कहासुनी हुई थी। वृद्ध हृदय रोगी था। जिसके कारण मृत्यु हुई है। शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

65 वर्षीय सुदामा कुशवाहा टीकमपार गांव में परिवार के साथ नवासे पर रहते थे। उनका अपने पड़ोसियों से भूमि विवाद चल रहा था। सुबह नाली के पास नाद रखने को लेकर पड़ोसियों से कहासुनी होने लगी। इस दौरान दोनों तरफ से लोग आमने सामने आ गए। स्वजन के मुताबिक, पड़ोस के युवक ने वृद्ध की पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हाे गई। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंचम लाल व भाटपाररानी थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों में साले व बहनोई का रिश्ता था। नाली के पास नाद रखने का मामूली विवाद था।

मौके पर लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। मारपीट नहीं हुई है। वृद्ध बीमार चल रहे थे। उन्हें ब्लड प्रेशर, सुगर व हर्ट की बीमारी थी। उनका इलाज चल रहा था। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

वृद्ध की मृत्यु के बाद स्वजन में चीख पुकार मच गई। लोग दरवाजे पर जुट गए। हर कोई घटना को लेकर गमगीन दिखा। लोगों का कहना था कि इतना बड़ा विवाद नहीं था कि बातचीत से सुलझाया न जा सके। यदि दोनों पक्षों ने समझदारी का परिचय दिया होता तो शायद वृद्ध की जान नहीं जाती।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."