Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 10:34 am

” सक्षम ” जोधपुर प्रांत ने थानमल को सहायता के रूप मे राशन किट उपलब्ध करवाया 

75 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। ” सक्षम ” जोधपुर प्रांत में थानमल जी आये ये बहुत ही दयनीय स्थिति मे हे इनका एक पेर कटा हुआ है एक हाथ काम नही करता है तथा इनका पुत्र मंदबुद्दी का है । ” सक्षम ” जोधपुर प्रांत ने इनकी सहायता के रूप मे राशन किट उपलब्ध करवाया तथा श्री नवल किशोर डागा ( प्रांत अध्यक्ष ) ने दो सौ रूपये अपनी तरफ से नगद देकर सम्मानित किया ।

उपरोक्त कार्यक्रम मे श्री रजनीश मित्तल जी ने 20 kg आटे का बैग देकर सम्मानित किया , “सक्षम” प्रांत सचिव किशोर सिंह सोलंकी साथ मे थे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."