Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 6:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

1829 ग्रीन कार्डधारी परिवार तीन महीनों से राशन लेने के लिए दर दर भटक रहे हैं

29 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के सभी पंचायतों के 1829 ग्रीन कार्डधारी परिवारों के 5444 सदस्य लाभुकों को पिछले तीन माह से राशन नहीं मिला है।फरवरी से लेकर अप्रैल महीने तक किसी भी ग्रीन कार्डधारी लाभुकों को राशन का वितरण नही किया गया है, जिसको लेकर उन गरीबो के सामने खाने की लाले पड़े हैं। जब भी राशन वितरण का समय आता है। सभी लाभुक जविप्र के दुकानदार के पास कार्ड व थैला लेकर जाते हैं यह उम्मीद पर की हो सकता है इस महीने का राशन मिल जाए।लेकिन दुकानदार के पास जाने के बाद सभी को डांट कर भगा दिया जाता है।

कहा जाता है कि किसके कहने पर राशन लेने आए हैं। जाइये सभी का नाम कट गया है। एक तो लाभुकों को राशन भी नही मिल रहा है, ऊपर से दुकानदार की डांट भी सुनने को मिल रहा है।

लाभुकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर जब राशन ही नही देना था तो हमलोगों का हरा कार्ड बना ही क्यों था। प्रखंड के देवडीह गांव के 44 परिवारों के 162 सदस्यों को जो ग्रीन कार्डधारी हैं, जिसे तीन महीने से राशन नही मिला है। जिसमें रासमवती देवी, उर्मिला देवी, सोना देवी, देवमणि देवी, मीना देवी, गिरिजा देवी, लालमती देवी, गुलाब कुंवर, रामकुमारी देवी,बमाया देवी, अनिता देवी, किसमतिया देवी सहित कई अन्य ने जिला प्रशासन से जल्द राशन दिलाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि हम गरीबों का क्या गुनाह है कि हमलोगों को राशन नही मिल रहा है। जबकि दूसरे लोगों को हर महीना राशन मिल रहा है।

लोगों ने बताया कि काफी दौड़ धूप करने के बाद हरा राशन कार्ड बना है, जिसके लिए सभी ने एक हजार रूपया खर्च किए थे ।जबसे राशन कार्ड बना है तबसे अभी तक मात्र चार बार ही राशन मिला है, ओ भी पूरा वजन नही मिला है। दो किलोग्राम राशन काटकर ही मिला है, ओ भी दो रुपये किलो के हिसाब से मिला है। सभी ने डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक महीना का राशन देकर कार्ड पर दो महीना का चढ़ा दिए हैं। सभी ने कहा कि तीन महीने से राशन नही मिलने से हमारा परिवार भुखमरी के कगार तक पहुंच गया है।

सभी ग्रीन कार्ड धारी लाभुकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह खाद्द आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रीन कार्ड धारी लाभुकों के लिए आज ही फरवरी माह का राशन 150 क्विंटल प्रखंड को मिल गया है। जबकि पूरा आवंटन 294 क्विंटल का होता है। जल्द ही डीलर के माध्यम से ग्रीन कार्डधारी लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़