संवाददाता- विवेक कुमार चौबे
गढ़वा : जिले में कई गांव ऐसे भी हैं, जहां बिजली का नाम ही पहुंच सका है। जबकि कई गांवों के लोग ढिबरी युग में ही समय व्यतीत करने को विवश हैं। इस संबंध में युवा कांग्रेस के झारखंड प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार दुबे उर्फ बड़ू दुबे ने झारखंड उर्जा विभाग के सीएमडी अविनाश कुमार से मिले। इस दौरान प्रभात कुमार दुबे ने उन्हें बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की मांग की। कांग्रेसी युवा नेता ने बताया कि जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी के कारण आज भी दर्जनों गांवों में बिजली की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कि जा सकी है, जिसमें पखनाहा, कोदवड़िया, सेतो, बहेरवा, डेमा, ढ़बरिया सहित कई गाँवों के लोग बिजली के बिना ढिबरी युग में ही जीने को मजबूर हैं।
श्री दुबे ने बताया कि सीएमडी साहब ने उक्त सभी गाँव व टोले में जल्द बिद्युतिकरण करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही विभागीय अधिकारीयों को इस कार्य हेतु निर्देशित भी किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."