Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:10 am

आवारा कुत्तों से आए दिन जाती है लोगों की जान, स्थानीय प्रशासन के कानों जूं नहीं रेंगती

62 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

लखनऊ। यूनिटी मिशन स्कूल का डेलीगेशन पहुंचा मुसाहिबगंज में शबाब साहब के घर जिनके बच्चे मोहम्मद रज़ा का कल अफसोसनाक हादसे में इंतकाल हो गया था कुत्ते के काटने की वजह से और बेटी जन्नत फातिमा की हालत है अभी तक नाज़ुक।

मौलाना अरशद हुसैन , डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी और मौलाना हाशिम रिज़वी ने लिया हालचाल और नगर निगम की की आलोचना कि हर मोहल्ले में कुत्ते उत्पात मचाया करते हैं लेकिन उनको नहीं पकड़ा जाता।

डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि शबाब को फौरन उचित मुआवेजा दे । जो लोग इस सरकार और प्रशासन के क़रीब हैं वो मुआवजा दिलवाने के लिए कोशिश करें।

मोहम्मद शबाब की माली हालत भी ठीक नहीं है और वो गहरे सदमे में हैं लोग उनकी मदद को आगे आएं । हम लोगों से जो हो सकता है वो किया जायेगा और दुख की घड़ी में हम सब शबाब साहब और उनके घर के साथ हैं , उनके बच्चों की तालीमी मदद भी जहां तक मुमकिन है की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."