Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

जब “अंग्रेजी बीट” पर झूमी मिस यूनिवर्स पंजाबी कुरी तो माहौल भी कमर मटकाने लगा…. देखिए तस्वीरें

19 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश सूद की रिपोर्ट

चंडीगढ़।  मर जाणी पौंदी भंगड़ा, अंग्रेजी बीट ते गाने पर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू झूमती नजर आईं। मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद हरनाज कौर पहली बार चंडीगढ़ आई हैं और इन दिनों वह शहर में परिवार और दोस्तों के साथ समय बीता रही हैं। शहर पहुंचने के बाद वह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने के लिए एलांते मॉल स्थित द ब्रू एस्टेट क्लब पहुंचीं। जहां पर दोस्तों और अपनों संग सेल्फी, केक कटिंग सेलीब्रेशन से लेकर विभिन्न पंजाबी और हिंदी गीतों पर झूमती नजर आई।

जैसे ही हरनाज कौर एलांते मॉल पहुंची तो यहां उन्हें देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ लग गई। हरनाज कौर मिस यूनिवर्स का खिताब पाने के बाद पहली बार शहर पहुंची हैं, हरनाज के स्वागत के लिए परिवार संग दोस्त भी लंबे समय से इंतजार में थे।

मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज कौर संधू चंडीगढ़ लौटी तो उनके रहने की व्यवस्था होटल में की गई है। हालांकि हरनाज का परिवार मोहाली के सेक्टर- 125 में रहता है, लेकिन हरनाज कौर सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें होटल में ही ठहराया गया है। वहीं, हरनाज कौर विभिन्न प्रमोशनल एड्स की शूटिंग भी कर रही हैं। होटल में मिलने के लिए हरनाज के परिवार से भाई और माता-पिता ही आ रहे हैं।

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हरनाज

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर पंजाब यूनिवर्सिटी से मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं। मिस यूनिवर्स बनने से पहले मास्टर डिग्री के तीन सेमेस्टर और ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स से पूरी की है। ग्रेजुएशन के दाैरान ही हरनाज ने थिएटर शुरू कर दिया था और विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया।

27 मई को रिलीज हो रही हरनाज की पंजाबी फिल्म बाई जी कुट्टणगे

हरनाज थिएटर और सौंदर्य प्रतियोगिताओं में बीते चार वर्षों से काम कर रही हैं। सौंदर्य प्रतियोगिताओं के चलते हरनाज दो पंजाबी फिल्मों में भी शूटिंग कर रहीं थी, जिसमें से एक फिल्म की शूटिंग बाई जी कुट्टणगे की पूरी हो चुकी थी। पंजाबी फिल्म निर्देशक समीप कंग के निर्देशन में बनाई गई फिल्म 27 मई को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है, जिसमें हरनाज के कोस्टार कॉमेडियन उपासना सिंह के बेटे नानक हैं। फिल्म में कॉमेडियन उपासना के अलावा गुरप्रीत घुग्गी भी रोल अदा कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़