Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

शक्ति की भक्ति ; मानस पाठ व नवाह्न परायण यज्ञ की शुरुआत

40 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

रमना(गढ़वा)- रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि आरंभ हो गया। लोक शक्ति की भक्ति में लीन हो गए।

मुख्यालय के श्री सीताराम मानस मंदिर, बाजार स्थित अष्टभुजी दुर्गा मंदिर मे सार्वजनिक व घरों में भी वैदिक रीति रिवाज के साथ कलश स्थापना किया गया‌। इससे पहले दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चे बाजे गाजे के साथ सुखड़ा नदी से अभिमंत्रित जल को प्लस में उठाकर मंदिर परिसर में स्थापित किया | श्री सीताराम मानस मंदिर में स्थापना के साथ ही 9 दिनों तक चलने वाला मानस पाठ आरंभ हो गया। वही बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ हुआ। नवरात्र और रामनवमी को लेकर मुख्य पथ और बजार महावीरी व भगवा झंडा लगाया है।

श्री सीताराम मानस मंदिर में आयोजित मानस पाठ व नवाह्न परायण यज्ञ में कार्यकारी प्रधान मृत्युंजय कुमार सिंह, सुनील गुप्ता, रिशु कुमार, प्रभात कुमार, मंतोष पासवान, बाबुलाल गुप्ता सहित कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है | मुख्यालय के अलावे बहीयार कला,बहीयार खूर्द, टंडवा, कर्णपुरा, मड़वनीया, सिलीदाग, गम्हरिया, बुलका, भागोडीह व हरादाग कला में भी कलश स्थापना के साथ माहौल भक्तिमय हो गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़