संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। शादी का झांसा देकर एक युवक लगभग 6 सालों से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो लड़के का बड़ा भाई ने पीड़िता व पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे डाली जिसके चलते पीड़िता व पीड़िता के परिजनों के अंदर दबंगो का खौफ बना हुआ है व यह डर सता रहा है कि दबंगो द्वारा कभी भी पीड़िता व पीड़िता के परिजनों के ऊपर जान माल का खतरा हो सकता है l
*मामला है मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मानिकपुर का l*
नगर पंचायत मानिकपुर के शिवनगर की सलमा (काल्पनिक नाम) पुत्री जावेद (काल्पनिक नाम) महावीर नगर निवासी इमाम हुसैन उर्फ भुट्टू पुत्र अली हुसैन उर्फ भुट्टा लगभग 6 साल पहले से सलमा (काल्पनिक नाम) को अपने प्यार मुहब्बत में फंसा कर लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो जान से मारने की धमकी मिलने लगी सलमा (काल्पनिक नाम) व इमाम इन्ही 6 वर्षों के दौरान दोनों स्टांप पेपर में भी रजामंदी लिख चुके हैं जब सलमा (काल्पनिक नाम) के मां-बाप लड़की को डांटना चालू किया लड़के से मिलना जुलना बंध करने को कहा तो लड़की इमाम हुसैन के ऊपर शादी करने का दबाव बनाना चालू की तो इमाम हुसैन का बड़ा भाई सद्दाम हुसैन पीड़िता के ऊपर हमला करवाते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली l
पीड़िता का आरोप है कि यह लड़का अगर मेरे साथ 6 वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा है और अगर शादी नहीं कर रहा है तो इसको कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए पीड़िता न्याय पाने के लिए 1 हफ्ते से लगातार मानिकपुर थाने का चक्कर काट रही है वही चित्रकूट पुलिस अधीक्षक को भी यह एक शिकायती पत्र दे चुकी है l
पीड़िता का आरोप है कि सद्दाम हुसैन अपने रसूख के चलते मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है वही पीड़िता ने 6 दिन से जहां खाना पानी बंद किए हैं वही उसकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है l
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि मानिकपुर थाना पुलिस गुनहगार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है अगर सलमा (काल्पनिक नाम)को न्याय नहीं मिला तो हम उच्चाधिकारियों तक इसकी शिकायत करेंगे न्याय पाने के लिए हमे जो भी करना पड़ेगा करेगे l
सोचने वाली बात यह है कि जहां महिला हिंसा रोकने के लिए सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं वहीं पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटकती नजर आ रही है लेकिन फिर भी पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."