चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोंडा। घर मे घुसकर अनुसूचित जाति की महिला के साथ छेड़खानी करते हुये पिटाई करने का मामला सामने आया है। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत एक गांव से जुड़ा है। यहां की निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। गुरुवार को दोपहर बाद वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दरवाजे पर मौजूद थी। उसी बीच पांच लोग लाठी डंडा से लैस होकर उसका घर कब्जा करने की नियत से उसके दरवाजे पर पहुंचे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये गाली देने लगे। विरोध करने पर पांचों लोग जान से मारने की नियत से हमलावर हो गये। वह अपने परिवार के सदस्यो के साथ जान बचाकर घर के अंदर चली गई जिस पर पीछा करते हुये पांचों लोग घर के अंदर घुस गये और उसके साथ छेड़खानी करते हुये मारने लगे।
हल्ला गुहार पर आस पास के लोग दौड़े जिस पर पांचों लोग भाग निकले। तब तक वह चोटिल हो चुकी थी। महिला ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रभारी कोतवाल सीपी सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."