Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

सार्वजनिक बारात घर की खाली जमीन पर दबंगों की टेढ़ी नजर, उच्चाधिकारी मामले को संज्ञान में लें

47 पाठकों ने अब तक पढा

मास्टर लालमन की रिपोर्ट

बाँदा । ग्राम कुम्हारन पुरवा मौजा तुर्रा तहसील अतर्रा विकास खण्ड नरैनी जनपद बाँदा के गाटा संख्या 3190 रकबा क्षेत्रफल 0.239 है, सामान्य आबादी के लिए सुरक्षित है जो चकबंदी के दौरान सरकारी अभिलेखों में दर्ज है । गाटा सं ० 3190 में लगभग 12 विश्वा रकबा गाँव वालों की सहमति से ही बारात घर के लिए प्रस्तावित जमीन छोड़ दी गयी थी और वर्तमान समय में वो खाली पड़ी है। इस खाली पड़ी सार्वजनिक जगह पर भू- माफियाओं की नजर है। 

गत वर्षों से गाँव की सभी आने वाली बराते इसी स्थाई जगह पर ठहराई जाती है । इस सार्वजनिक जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण न होने से खुले आसमान के नीचे सर्दी गर्मी व बरसात ऋतु होने के कारण बरातियों को ठहरने में परेशानी होती है और गाँव वालो के लड़कियों की शादी विवाह करने में बाधा उत्पन्न हो रही है, वहीं दूसरी तरफ बारात के लिए छोड़ी गई इस सार्वजिनक जमीन पर बारात घर का निर्माण न होने से भू माफियाओं के द्वारा जमीन हड़पने का भी प्रयास किया जा रहा है।

अतः इस मामले को उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाकर जल्द से जल्द वहां एक बारात घर का निर्माण करवाने का आग्रह किया जाता रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जमीन को हथियाने में दबंग टाइप के लोगों ने कोई भी हील-हवाला नहीं छोड़ा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़