Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

समाजसेवी और बुद्धिजीवियों की उपस्थिति ने मदरसा के जलसे की बढाई रौनक

52 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

कांडी : मुख्य बाज़ार से ब्लॉक रोड के मदरसा में इस्लामिया कमिटी मदरसा कांडी का सदर ऐनुल खान मास्टर महमूद हबारी के अध्यक्षता में बुधवार को रात्रि से जलसा प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

जलसे में कांडी प्रखंड के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ साथ प्रखण्ड क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियों ने भाग लिया।

दूर से चलकर आए इमाम हजरत जो कि औरंगाबाद से आए हुए थे उन्होंने यह बताया कि लोग अपने अपने धर्म एवं आस्था पर विश्वास रखते हैं और कर कार्य को करते हैं। सबसे पहले हमें भाईचारा से रहना चाहिए क्योंकि मालिक का करम बहुत बड़ा है, वह सब को देखते हैं।

इसलिए हमें किसी भी जाति धर्म से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि यह माटी का बना हुआ शरीर एक दिन माटी में मिल जाएगा और इस दुनिया से हंस अकेला चला जाएगा। इसलिए हम सब किसी इंसान से इंसान की तरह रहे ताकि आपका नाम अमर रहे।

बता दें कि यह प्रोग्राम पूरी रात शेर एवं कलाम से गूंजता रहा। लोगों ने इसका भी खूब आनंद लिया। लोग अपने अपने मजहब में एक से बढ़कर एक शेर पढ़े। सभी ने सुभान अल्लाह के नारे लगाए ।वहीं कमेटी के द्वारा खान-पान का भी उत्तम व्यवस्था रहा सभी ने इसका भी खूब आनंद उठाया ।

लेकिन कांडी की सबसे खास बात यह है कि यहां के सभी हिंदू भाई भी इस कार्यक्रम में शरीक होते हैं और इसका भी खूब आनंद उठाए।

मौके पर युवा समाजसेवी दिनेश कुमार, दामोदर मेहता पूर्व मुखिया,भी इस कार्यक्रम में शिरकत किए।

यहां से सभी को एक संदेश भी अलग तरह से जाता है क्योंकि यहां के हिंदू और मुस्लिम भाई में सदा ही प्रेम रहता है। यहां किसी प्रकार की कोई भी बात विवाद भी नहीं होता है। यहां हर समय लोग एकता के परिचय देते हैं। 

कांडी मदरसा इस्लामिया कमेटी के सदर ऐनुल खान ,सेक्रेटरी अमजद खलीफा, मास्टर महमूद हबारी ,इमामुद्दीन सिद्धकी, शाहिद हुसैन, इकबाल खलीफा ,मौलाना माजिद खान, इमाम खान, पाले खान, वारिस खान ,खलील हवारी, खुर्शीद खलीफा, व मौके पर समाजसेवी दिनेश कुमार, पूर्व मुखिया दामोदर आदि तमाम हिंदू एवं मुस्लिम भाई शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़